विश्वविद्यालय से घर जाते समय दो प्रोफेसरों और उनके ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा सोमवार शाम को उलुबेरिया कुलगछिया मुंबई रोड पर फ्लाईओवर में हुआ. पुलिस के मुताबिक, दो प्रोफेसर मुंबई रोड पर मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर यूनिवर्सिटी से कोलकाता लौट रहे थी.तभी कुलगछिया फ्लाईओवर के सामने कोलाघाट की ओर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में घुस गया. टीचर की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया. दोनों मृत प्रोफेसरों के नाम नंदिनी घोष (36) और मिशा रॉय (33) हैं. नंदिनी का घर हुगली के कोन्नगर में है. वहीं, मीशा रॉय का घर नॉर्थ 24 परगना के सोदपुर में है. मृतक कार चालक विश्वजीत दास (31) का घर हुगली के उत्तरपाड़ा में है.
हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों के परिवारों को सूचित किया गया. नंदिनी के परिवार ने रात में उलुबेरिया शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शव की पहचान की. इसके बाद शव को तीन बार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
भयानक हादसे में दो प्रोफेसर सहित तीन की मौत
अस्पताल में नंदिनी का परिवार फूट-फूटकर रोने लगा. उन्होंने बताया कि उस दिन शाम करीब पांच बजे लड़की के पास एक फोन आया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी-अभी यूनिवर्सिटी छोड़ी थी.
नियमित रूप से कार से विश्वविद्यालय जाती थी. उस दिन रात 8:30 बजे से घर के लोग बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. घर के लोग सदमे में थे. लालबाजार ने कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया. फिर रात करीब 9 बजे कॉल आया. दुर्घटना की सूचना मिली थी.
हादसे से बिखर गया प्रोफेसर का परिवार
ट्रेलर के पीछे संजय यादव की कार थी. उन्होंने कहा, ”मुझे समझ नहीं आ रहा कि समस्या क्या है. कार दूसरी तरफ घुस गई. फिर एक छोटी कार से टकराया. मैं पानी की बोतल लेकर दौड़ा. चालक ट्रेलर के नीचे उतरा. एक का सिर फट गया, एक की नाक से खून बह रहा था. दोनों महिलाओं की मौत हो गई. ड्राइवर की भी जान चली गयी.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक ट्रेलर कोलकाता से खड़गपुर की ओर जा रहा था. तभी कुलगचिया उदालपूल में ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर विपरीत लेन में चला गया. उस वक्त एक कार कोलाघाट से कोलकाता की ओर जा रही थी. ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत लेन से आ रही कार को टक्कर मार दी.
इस हादसे की वजह से मुंबई रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा. स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय बारिश हो रही थी. इसी दौरान कुलगछिया फ्लाइओवर में ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर साइड लेन में चला गया. तभी विपरीत दिशा से आ रही सफेद कार से उसकी टक्कर हो गयी.
विश्वविद्यालय से घर जाते समय दो प्रोफेसरों और उनके ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा सोमवार शाम को उलुबेरिया कुलगछिया मुंबई रोड पर फ्लाईओवर में हुआ. पुलिस के मुताबिक, दो प्रोफेसर मुंबई रोड पर मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर यूनिवर्सिटी से कोलकाता लौट रहे थी.
हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों के परिवारों को सूचित किया गया. नंदिनी के परिवार ने रात में उलुबेरिया शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शव की पहचान की. इसके बाद शव को तीन बार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
भयानक हादसे में दो प्रोफेसर सहित तीन की मौत
अस्पताल में नंदिनी का परिवार फूट-फूटकर रोने लगा. उन्होंने बताया कि उस दिन शाम करीब पांच बजे लड़की के पास एक फोन आया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी-अभी यूनिवर्सिटी छोड़ी थी.
नियमित रूप से कार से विश्वविद्यालय जाती थी. उस दिन रात 8:30 बजे से घर के लोग बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. घर के लोग सदमे में थे. लालबाजार ने कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया. फिर रात करीब 9 बजे कॉल आया. दुर्घटना की सूचना मिली थी.
हादसे से बिखर गया प्रोफेसर का परिवार
ट्रेलर के पीछे संजय यादव की कार थी. उन्होंने कहा, ”मुझे समझ नहीं आ रहा कि समस्या क्या है. कार दूसरी तरफ घुस गई. फिर एक छोटी कार से टकराया. मैं पानी की बोतल लेकर दौड़ा. चालक ट्रेलर के नीचे उतरा. एक का सिर फट गया, एक की नाक से खून बह रहा था. दोनों महिलाओं की मौत हो गई. ड्राइवर की भी जान चली गयी.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक ट्रेलर कोलकाता से खड़गपुर की ओर जा रहा था. तभी कुलगचिया उदालपूल में ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर विपरीत लेन में चला गया. उस वक्त एक कार कोलाघाट से कोलकाता की ओर जा रही थी. ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत लेन से आ रही कार को टक्कर मार दी.
इस हादसे की वजह से मुंबई रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा. स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय बारिश हो रही थी. इसी दौरान कुलगछिया फ्लाइओवर में ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर साइड लेन में चला गया. तभी विपरीत दिशा से आ रही सफेद कार से उसकी टक्कर हो गयी.
एक टिप्पणी भेजें