
-
आयुष्मान 'ड्रीम गर्ल 2' को मिल रहे प्यार से बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'मुझे मेरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।' आपको बता दें कि राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं।
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक्टर के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपके शानदार अभिनय से यह संभव हुआ है। अभी इससे बड़ी सफलता आपका इंतजार कर रही हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप इसके हकदार हैं। बधाई आपको।' एक यूजर ने लिखा, 'आपकी प्रतिभा ने इस फिल्म को शानदार बना दिया है। आप इससे भी ज्यादा तरक्की करेंगे।'
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें