पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान इन दिनों जेल में बंद हैं, लेकिन उन्हें जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, वह किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं.
अटक जिला जेल में बंद इमरान खान को खाने में खजूर से लेकर शहद तक परोसा जा रहा है. इमरान को इस महीने की शुरुआत में तोशाखाना केस में 3 साल की जेल हुई थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के हवाले से बताया है कि पंजाब महानिरीक्षक (IG) कारागार मियां फारूक नजीर ने रविवार को 70 साल के इमरान खान से जेल में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अटक जिला कारागार में इमरान ने मुहैया कराई गई सुविधाओं पर संतोष जताया है. नजीर ने इमरान के बैरक में इस बात की भी समीक्षा की कि उनके बैरक में कहां-कहां कैमरे लगाए गए हैं.
जेल के अंदर इमरान को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं?
- एक पलंग
- तकिया
- गद्दा
- कुर्सी
- एयर कूलर
- एक पंखा
- नमाज के लिए कमरा
- कुरान की एक प्रति
- किताबें
- अखबार
- थर्मस
- खजूर
- शहद
- टिशू पेपर
- इत्र
- टॉयलेट सीट
- वॉश बेसिन
- साबुन
- एयर फ्रैशनर
- तौलिया और
- टिशू पेपर
इमरान खान का ख्याल रख रहे 5 डॉक्टर्स
इतना ही नहीं इमरान खान की सेहत का ख्याल रखने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम को भी नियुक्त किया गया है. टीम का हर डॉक्टर करीब 8 घंटे काम करता है. डॉक्टरों की टीम की ओर से निरक्षण करने के बाद ही उनको खाना दिया जाता है. बड़ी बात यह है कि अब इमरान खान को विशेष प्रकार का भोजन देने की भी व्यवस्था की जाएगी.
बुशरा बीबी की मांग पर दी जा रही सुविधाएं
दरअसल इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने कुछ दिन पहले इमरान की सुरक्षा और हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर की थी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि जेल में इमरान को जहर भी दिया जा सकता है. बुशरा इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थीं और कहा था कि इमरान की हेल्थ बिगड़ रही है. इसके बाद पीटीआई चीफ को ये सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इमरान 5 अगस्त से जेल में हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान इन दिनों जेल में बंद हैं, लेकिन उन्हें जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, वह किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के हवाले से बताया है कि पंजाब महानिरीक्षक (IG) कारागार मियां फारूक नजीर ने रविवार को 70 साल के इमरान खान से जेल में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अटक जिला कारागार में इमरान ने मुहैया कराई गई सुविधाओं पर संतोष जताया है. नजीर ने इमरान के बैरक में इस बात की भी समीक्षा की कि उनके बैरक में कहां-कहां कैमरे लगाए गए हैं.
जेल के अंदर इमरान को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं?
- एक पलंग
- तकिया
- गद्दा
- कुर्सी
- एयर कूलर
- एक पंखा
- नमाज के लिए कमरा
- कुरान की एक प्रति
- किताबें
- अखबार
- थर्मस
- खजूर
- शहद
- टिशू पेपर
- इत्र
- टॉयलेट सीट
- वॉश बेसिन
- साबुन
- एयर फ्रैशनर
- तौलिया और
- टिशू पेपर
इमरान खान का ख्याल रख रहे 5 डॉक्टर्स
इतना ही नहीं इमरान खान की सेहत का ख्याल रखने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम को भी नियुक्त किया गया है. टीम का हर डॉक्टर करीब 8 घंटे काम करता है. डॉक्टरों की टीम की ओर से निरक्षण करने के बाद ही उनको खाना दिया जाता है. बड़ी बात यह है कि अब इमरान खान को विशेष प्रकार का भोजन देने की भी व्यवस्था की जाएगी.
बुशरा बीबी की मांग पर दी जा रही सुविधाएं
दरअसल इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने कुछ दिन पहले इमरान की सुरक्षा और हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर की थी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि जेल में इमरान को जहर भी दिया जा सकता है. बुशरा इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थीं और कहा था कि इमरान की हेल्थ बिगड़ रही है. इसके बाद पीटीआई चीफ को ये सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इमरान 5 अगस्त से जेल में हैं.
एक टिप्पणी भेजें