महानगर कोलकाता में एक कलयुगी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने अपनी 21 दिन की नवजात बच्ची को चार लाख रुपये में बेच दिया था। उस बच्ची को भी पुलिस ने बेहला से सुरक्षित बचा लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आईवीएफ के जरिए बच्ची का जन्म हुआ था। उसके बाद पैसे की लालच में उसने बच्ची को पेश किया। घटना कोलकाता के आनंदपुर थाना इलाके की है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि महिला तीन बच्चों को लेकर नॉनाडांगा रेल कॉलोनी इलाके में एक मकान में रहती थी। तीनों को वह अपना संतान बताती थी।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी 21 दिन की बच्ची नहीं दिखाई दे रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और पुलिस में शिकायत की। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि घटना में उसके पांच और साथी शामिल हैं। मंगलवार को बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है। महिला को गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।
महानगर कोलकाता में एक कलयुगी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने अपनी 21 दिन की नवजात बच्ची को चार लाख रुपये में बेच दिया था। उस बच्ची को भी पुलिस ने बेहला से सुरक्षित बचा लिया है।
एक टिप्पणी भेजें