
करण जौहर द्वारा निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लगातार दर्शकों द्वारा अपार प्यार मिल रहा है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र , शबाना आजमी और जया बच्चन की एक्टिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिये हैं. इसलिए फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म का दूसरा सप्ताह शानदार साबित हुआ.
दूसरे वीकेंड में ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने निकली बेहतर
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दूसरे वीकेंड में 70 प्रतिशत से ज्यादा कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म ने पहले हफ्ते 73.33 करोड़ का कारोबार किया था जबकि दूसरे वीकेंड में फिल्म ने कमाल कर दिया. जहां दूसरे शनिवार-रविवार को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 70.37 फीसदी का उछाल लेते हुए शनिवार को 11. 50 करोड़ और रविवार को 13.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर फिल्म का टोटल कलेक्शन 105.08 करोड़ रुपये हो गया है.
इस तरह इस फिल्म ने शाहिद कपूर की कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्म की अपेक्षा शानदार काम कर रही है. बता दें कि साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह ने दूसरे हफ्ते में मात्र 78.78 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी. जबकि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 100 क्लब में शामिल हो चुकी है. बताते चलें कि अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी: द अनसंग वारियर के बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दूसरी फिल्म है जिसने सेकेंड वीक में सेकेंड डे शानदार कमाई की है.
बॉलीवुड की छठवीं फिल्म 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म करण जौहर के साथ साथ ही साथ रणवीर सिंह के लिए काफी अच्छी साबित हुई. आलिया संग दूसरी बार बनी उनकी जोड़ी वाली फिल्म अब एक सफल बन चुकी है. हालांकि अभी भी फिल्म को अपना बजट निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनी है ऐसे में फिल्म को अभी 60 करोड़ से ज्यादा कमाई करनी पड़ेगी. हालांकि अच्छी बात ये है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर 2023 में शतक लगाने वाली छठी फिल्म मिल चुकी है. इससे पहले 100 करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली फिल्मों में पठान (515 करोड़ रुपये), तू झूठी मैं मक्कार (130 करोड़ रुपये), केरल स्टोरी (215 करोड़ रुपये), किसी का भाई किसी की जान (101 करोड़ रुपये), आदिपुरुष (127 करोड़ रुपये) का नाम शामिल है.
एक टिप्पणी भेजें