![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgYNim5ex-tlCm1-PKdymYOAMoN1sv6VcjMp5YB2JTVGMAlvhk7HqVIccv-Udz4wAquOxgZJTilAR8ueleZoYc-ok2AA8vXbMxkgbybHEhoDq-jFdVtM6eAzGbzBmo0UaiK8zAKuEqpxvkCwzZeNaQqjwMUStA4ZGk_NDhlteikq01g5-pQP5i5n9-t3uN9/s320/FB_IMG_1691234562101.jpg)
डांग : भारतीय जनसेवा संस्थान द्वारा संचालित सुबीर तालुका के शिंगाणा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में "नारी वंदना" कार्यक्रम आयोजित किया गया। "181 अभयम टीम" आहवा द्वारा आयोजित एवं आचार्यश्री के मार्गदर्शन में संचालित इस कार्यक्रम में काउंसलर दीपिका गामीत, कांस्टेबल चंदन पटेल ने महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा पर जानकारी दी। वह वृक्षरोपण के साथ ही वृक्ष की महिमा भी बताने आये। 181 अभयम के क्या कार्य हैं विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हितेशभाई जोशी ने 181 टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका अमिता गामीत ने किया।
एक टिप्पणी भेजें