- महज 18 सेकंड में एक के बाद एक ढहे 9 मकान, कुल्लू से डरावना वीडियो आया सामने | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

महज 18 सेकंड में एक के बाद एक ढहे 9 मकान, कुल्लू से डरावना वीडियो आया सामने

WATCH: महज 18 सेकंड में एक के बाद एक ढहे 9 मकान, कुल्लू से डरावना वीडियो आया सामने

Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में भयानक लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ है. इसकी चपेट में बस स्टैंड के पास बने कई मकान आ गए हैं. लैंडस्लाइड की वजह से कई मकान ढह गए हैं.

बता दें कि कुल्लू में आज सुबह तकरीबन 10 बजे नए बस अड्डे के पास बनीं 8 से 9 इमारतें देखते ही देखते धराशाई हो गईं. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान इन इमारतों में कोई नहीं रह रहा था क्योंकि प्रशासन ने एक हफ्ते पहले ही इन भवनों को खाली करवा दिया था. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है.

बता दें कि पहाड़ों पर इन दिनों आसमानी आफत बरस रही है जिसकी वजह से वहां पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में आसमानी आफत से दहशत है. यहां के सिराज इलाके में बादल फटने से कई घर बह गए हैं. किसी तरह लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई है. वहीं, कांगड़ा के कोटला में भी कुदरत ने तबाही मचाई है. यहां लैंडस्लाइड के बाद घरों में मलबा घुस गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लैंडस्लाइड के बाद पहाड़ों से बहकर आए मलबे की वजह से लोगों को घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.

डरा रहा नदियों का जलस्तर

हिमाचल प्रदेश में जहां एक तरफ लैंडस्लाइड से आफत मची हुई है तो वहीं नदिया उफान पर हैं. नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. नदियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. लोग अनहोनी के डर के साए में जी रहे हैं. मंडी में जहां कुदरत का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं शिमला में भी आसमानी आफत से हाहाकार मचा हुआ है. शिमला के मॉल रोड में बारिश से हालात बद से बदतर नजर आ रहे हैं. बारिश से सड़कें, नहरों में तब्दील हो गई हैं. पानी का जोर इतना है कि इंसानों को बहाने के लिए आतुर है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...