ग्राम पंचायत में कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद भी कार्य क्यों नहीं कराया जा रहा है..? डांग जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15वां वित्त आयोग अनुदान दिया गया है। सरकार से जो भी अनुदान आए, उसमें समय सीमा के अंदर विकास कार्य कराना जरूरी है। हालाँकि, ऐसा लगता है कि लवचाली ग्राम पंचायत के सरपंच को काफी समर्थन मिला है। डांग जिले के सुबीर तालुका में लवचाली ग्राम पंचायत में 14वीं में पूरी हुई 15वीं मनी पंचायत योजना के तहत ग्राम-तालुका और जिला पंचायतों में बुनियादी और बंधी अनुदान की किश्तें बंद हो गई हैं, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लम्बे समय से पंचायतों में जमा है, लेकिन अभी भी पंचायतों में विकास कार्य नहीं दिख रहे हैं। गायगोठन गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास सार्वजनिक शौचालय का कार्य 2023-24 में स्वीकृत और गायगोठन गांव में ही अमितभाई जगनभाई के घर के पास हवाड़ा का काम स्वीकृत हो चुका है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। किस तरह के बुनियादी काम और 15 में वित्त आयोग योजना के तहत बंधा हुआ अनुदान दिया जा सकता है जिसके लिए दिशानिर्देश भी तय किए गए हैं।
ग्राम पंचायत में अनुदान जमा हो चुका है फिर भी कार्य क्यों नहीं हो रहे हैं? डांग जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15वें वित्त आयोग का अनुदान जमा कर दिया गया है। सरकार से जो भी अनुदान आए, उसमें समय सीमा के अंदर विकास कार्य कराना जरुरी नहीं समझते है..? अनुदान तो जमा हो गया, लेकिन विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं। कारण क्या है..? प्रत्येक ग्राम-तालुका पंचायत ने कार्यों का समाधान और निर्धारण किया है। इस साल भारी बारिश के कारण कई गांवों की सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। पानी और सीवरेज की समस्या होने पर ये काम जल्द से जल्द मंजूरी मिलने के बावजूद नहीं हो पाते अधिकारियों और ग्राम सरपंचों या प्रशासकों और TCM ने समय सर कर नहीं रहे है। इसका सटीक कारण कोई नहीं बताता। विकास कार्यों को तत्परता से कराया जाए ताकि विकास कार्य समय सीमा के अंदर पूरे हो सकें।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें