प्रशिक्षण अधिकारी आज से डांग जिले के कालीबेल और साकरपातल में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जिला कलक्टर श्री आर.एम.डामोर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण अधिकारियों की ब्रीफिंग सत्र के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डांग जिला प्रशासन ने प्रशिक्षण अधिकारियों को प्रत्येक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। भारत सरकार की सिविल सेवाओं के लिए UPSC पास करने के बाद अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हैं, लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (लबासना), मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे 14 IAS, IPS, IFSa प्रशिक्षक अधिकारी, आज अध्ययन और अनुसंधान के लिए डांग जिले का दौरा किया है। इस प्रकार जिला कलक्टर श्री आर.एम.डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। डांग जिले में इन प्रशिक्षण अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र की जानकारी से अवगत कराने के लिए डांग जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी विभागों की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ये प्रशिक्षण अधिकारी डी.टी. 27 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक वह अपने अध्ययन और शोध विषय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से जानकारी एकत्र करने और सरकारी सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए डांग जिले के कालीबेल और साकरपाताल गांवों का दौरा करेंगे। साथ ही आदिवासी समाज की जीवनशैली और आजीविका का भी अध्ययन करेंगे, जिला कलेक्टर श्री आर.एम. डामोर ने बैठक में कहा। संपूर्ण बैठक का संचालन अपर कलेक्टर एवं निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण श्री शिवाजी तबियार ने किया। बैठक में उत्तरी वन विभाग के उप वन संरक्षक श्री दिनेशभाई रबारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री सुनीलभाई पाटिल, उप जिला विकास अधिकारी श्री योगेश जोशी, जिले के 14 प्रशिक्षु अधिकारी और संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें