एक युवक क्रूरता की हदें पार करते हुए कब खून का प्यासा हो गया ये कोई समझ भी नहीं सका. मामला अमेरिका का है, जहां एक सौतेले बाप पर हत्या का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने पहले अपनी पत्नी पर वार किया, फिर उसने बेटी को चाकुओं से गोद डाला.
वो भी एक, दो, तीन, चार बार नहीं बल्कि 100 से अधिक बार हमले किए. उसकी खून की प्यास मरने के बाद भी नहीं बुझी और वो लड़की को मरने के बाद भी चाकू से गोदता रहा. लड़की का दोष सिर्फ इतना था कि वो लड़ाई के बीच में दीवार बनकर सामने आई थी.
अधिकारियों का कहना है कि 21 साल की ट्रान वाशिंगटन विश्वविद्यालय में पढ़ती थी. वह अपने 54 साल के सौतेले बाप नघीप कीन चाऊ से अपनी मां को बचाना चाहती थी. वह सिएटल के बीकन हिल स्थित अपने घर में रात को सोई हुई थी, अचानक घर में लड़ाई की आवाजें सुनाई दीं तो वह जाग गई. कमरे से बाहर निकल कर देखा तो पता चला कि उसका सौतेला बाप मां पर घूंसों से हमला कर रहा है. उसने कई बार उसकी मां के चेहरे पर मुक्कों से वार किया.
ट्रान अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ी और उससे कहा कि बेडरूम या कहीं और जाकर छुप जाओ. इतने में ट्रान ने चाऊ को पीछे से पकड़ लिया. महिला मौके से भागने में कामयाब हो गई. खूनी बाप का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने बेटी पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह तब तक चाकू मारता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. जान निकलने के बाद भी उसने कई बार चाकुओं से गोदा. इस दौरान उसकी शर्ट खून से सन गई थी. वह किचन से बाहर आया और अपने कपड़े बदले.
महिला ने लगाया पुलिस को फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि खूनी पति महिला को खोज रहा था ताकि उसको भी मौत के घाट उतारा जा सके, लेकिन महिला घर के पास ही छिप गई थी और उसने बिना देरी के पुलिस को 911 पर कॉल किया. घर में हुए इस हत्याकांड की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें आरोपी हमला करते हुए देखा गया. वारदात 7 अगस्त की है और अब उसके ऊपर मुकदमा चलाया जाएगा. 31 अगस्त को उसके ऊपर आरोप तय किए जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें