दिनांक 19/20.08.2023 की रात्रि में थाना इंचौली पुलिस क्षेत्र में देख-रेख शान्ति व्यवस्था, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पांच व्यक्ति एक पीले रंग की SX4 गाडी बिना नम्बर प्लेट जिसमें एक गोवंश लदा है, को गोकशी करने के लिये ग्राम मैथना में जसवन्त की टयूबवेल की तरफ गये है। इस सूचना पर सर्विंलास टीम के सहयोग से तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना इंचौली पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी की गयी तथा मौके से 04 शातिर गौकशों को गौकशी करने से पूर्व गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से गोवंश को मुक्त कराया गया। एक गौकश रात्रि मे अंधेरे व खडी फसल का फायदा उठाकर भाग निकला तथा एक गौकश अभियुक्त मोहसिन का पैर भागते समय टयूबवेल पर बनी पक्की नाली में फंस जाने से घायल हो गया जिसे मौके से ही मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उपचार हेतू जिला चिकित्साल्य भिजवाया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर, गौकशी करने के उपकरण, एक गाड़ी व एक जीवित गोवंश बरामद हुआ। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना इंचौली पर मु0अ0सं0-167/2023 धारा 420 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -
1. मोहसीन पुत्र साबुद्दीन निवासी पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 32 वर्ष
2. शाकिब पुत्र नौशाद निवासी रशीद नगर गली नं0 8 थाना ब्रहम्पुरी मेरठ उम्र 23 वर्ष
3. सरफराज पुत्र महबूब निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला मेरठ उम्र 27 वर्ष
4. आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र सत्तार निवासी ग्राम बहचौला थाना इंचौली मेरठ उम्र 35 वर्ष
फरार अभियुक्त का नाम-
1. युसुफ पुत्र रहीश निवासी श्यामनगर खजूर का पेड गली नं0 12 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ (फरार)
बरामदगी का विवरण-
1. एक गाडी मारूती SX4 रंग पीला बिना नम्बर प्लेट
2. एक गौवंश जीवित
3. दो तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. दो छुरे, गौकशी के उपकरण-एक दाव, एक लकडी का गट्टा, एक काली पन्नी, एक रस्सी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री अनुज चौहान थाना इंचौली
2.उ0नि0 श्री विरेन्द्र सिंह थाना इंचौली
3.उ0नि0 राकेश कुमार थाना इंचौली
5.हे0का0 1774 अमित कुमार थाना इंचौली
7.हे0का0 1105 लोकेश भाटी थाना इंचौली
8.का0 953 संदीप कुमार थाना इंचौली
9.का0 2521 गगनदीप थाना इंचौली
10.का0 1470 पुष्पेन्द्र कुमार थाना इंचौली
11.का0 2551 मुनाजिर हुसैन थाना इंचौली
एक टिप्पणी भेजें