आज दिनांक 22.08.2023 को थाना मेडिकल
पुलिस द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार गौतम पुत्र सुशील कुमार गौतम निवासी
ग्राम मानपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ को मिमहेंस कट तिराहा से करीब
50 कदम की दूरी पर थाना क्षेत्र मेडिकल से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे
से थाना मेडिकल पर दिनांक 21.08.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0-
306/2023 धारा 379 भादवि में चोरी गयी एक अदद मोटर साइकिल
स्पलेन्डर नं0 UP 15 CC 8376 बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर
धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अंकित कुमार गौतम पुत्र सुशील कुमार गौतम निवासी ग्राम मानपुर थाना
हस्तिनापुर जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद मोटर साइकिल इस्प्लेंडर नंबर UP 15 C.C 8376 रंग काला ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री अमित मलिक थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
3. का0 3091 मानवेन्द्र थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
4. का0 3098 योगेन्द्र थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें