सोमवार, 31 जुलाई 2023
Yamunanagar के पेपर कारोबारियों पर 1.77 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, UP के मेरठ में FIR दर्ज, ये है पूरा मामला
माडल टाउन निवासी पेपर कारोबारी राजेंद्र आनंद व संजय आनंद पर उत्तर प्रदेश के मेरठ में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने पायस पेपर प्रोडक्ट फर्म से एक करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये का पेपर खरीदा और पैसे वापस नहीं किए।चेक दिए गए लेकिन वह भी बाउंस हो गए।
मनोरंजन पार्क सिविल लाइंस मेरठ निवासी फर्म संचालिका निधि बंसल की शिकायत पर दोनों कारोबारियों पर केस दर्ज हुआ है। दोनों कारोबारियों की जिले के बिलासपुर रोड पर आनंद पैकवेल के नाम से फैक्ट्री है। वहीं, कारोबारी राजेंद्र व संजय को इस संबंध में बात करने के लिए कॉल की गई। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
क्या है पूरा मामला
मेरठ के सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी शिकायत में निधि बंसल ने बताया कि राजेंद्र व संजय आनंद उनकी फर्म से वर्ष 2018 से पेपर खरीद रहे थे। जिससे उनके साथ अच्छे संबंध हो गए थे। यह दोनों फर्म से माल लेते रहे। शुरुआत में यह माल खरीदकर भुगतान करते रहे। बाद में यह माल खरीदते रहे और भुगतान करना कम कर दिया।
उन्होंने बताया कि एक फरवरी 2022 तक आरोपितों पर उनकी फर्म के लगभग दो करोड़ रुपये उधार हो गए। बार-बार उनसे पैसों का तकादा करते तो वह कुछ समय ले लेते। इस बीच आरोपितों ने 36 लाख रुपये के चेक दिए और 14 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए जमा कराए। यह चेक बैंक में बाउंस हो गए। इसके बाद से ही उनसे लगातार पैसों के लिए संपर्क कर रहे हैं। अब आरोपितों ने पैसा देने से साफ इन्कार कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें