सहारनपुर जनपद के नागल क्षेत्र में रविवार दोपहर नागल गागलहेड़ी स्टेट हाईवे पर बैठे युवकों ने दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार युवकों पर फायरिंग कर दी हालांकि घटना में किसी को गोली नहीं लगी जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी युवक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मौके से खोखे एवं एक स्कूटी कब्जे में ली है। जानकारी के अनुसार घटना करीब दोपहर 1 बजे की है स्टेट हाईवे पर बडूली चौराहे के निकट एक ढाबे पर करीब 20 युवक बैठे थे।
इसी दौरान गागलहेड़ी की ओर से भारी संख्या में बाइकों पर सवार होकर युवक बैठे युवो की ओर जा रहे थे तभी ढाबे पर बैठे युवकों ने उन्हें अपने पास आने से पहले ही देसी तमंचों से गोली चलानी शुरू कर दी बताते हैं करीब 12 राउंड गोली चली बाइक सवार युवक गोली चलती दे वापस भाग निकले।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि माना जा रहा है दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर रंजीश हो जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया हो उन्होंने तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है टीम गठित कर जल्द मामला खुलासा कर दिया जाएगा।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें