उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां करीब आधा दर्जन बदमाशों ने मिलकर एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही कुत्ते के शव को गाड़ी में डालकर मौके से दूर जाकर फेंक दिया.फिलहाल, पुलिस ने वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, आशियाना थाना क्षेत्र के पकरी पुल के पास रहने वाले अंकित रावत ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. उसमें कहा गया है कि देर रात करीब 11:30 बजे अपने प्लॉट पर सो रहा था. तभी कुत्ते के बहुत तेज चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.
बदमाशों ने गाली देकर भगा दिया
इसके बाद वो बाहर निकला और देखा कि मुन्ना राजपूत, मोहित राजपूत, करण, सनी, सूरज, विशाल और हर्ष कुत्ते को बेरहमी और निर्दयता से पीट रहे थे. यह देख उसने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. मगर, उन्होंने गाली देकर उसे भगा दिया. साथ ही कहा कि चले जाओ नहीं, तो तुमको भी ऐसे ही ठीक कर देंगे.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
हालांकि, मौके पर ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन उनके आने से पहले ही आरोपी कुत्ते को लेकर फरार हो गए. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने आरोपियों का वीडियो बना लिया. फिर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आरोपी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- DCP
मामले में एडीसीपी पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि पूरे मामले पर लिखित शिकायत ली गई है. घटना का वीडियो पुलिस को भी सौंपा गया है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है. आरोपी को पकड़े जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें