सोमवार, 10 जुलाई 2023

UP मे खूब धूम से मनाई जा रही कावड़ यात्रा ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपको दिखा रहे।जहाँ कावड़ को यात्रा को लेकर कावड़ियों मे उत्साह दिख रहा है
जगह-जगह कांवड यात्रा में वाहनों पर सवार कांवडिए बम-बम भोले के जयकारों लगाए रहे थे। कुछ कांवड़िए भक्ति गीतों पर नृत्य भी कर रहे थे। यात्रा में लोग तिरंगा भी लहरा रहे है। कांवड़ यात्रा को देखने के लिए बाजार में सड़क के दोनों ओर जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही।वही दीपक,ऋतिक,रिशु एवं आदि कावड़ियों मे कावड़ यात्रा को लेकर धूम देखने को मिली।
एक टिप्पणी भेजें