मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता के पिता ने अपनी बेटी के ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की गला घोटकर हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
मायके वालों ने पहुंचकर किसी तरह उसे बचाया। मामले में रविवार को पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों पर जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर कस्बा निवासी मोहम्मद यामीन ने अपनी बेटी फरहानाज उर्फ रुखसार का निकाह दस साल पहले अगवानपुर चौकी क्षेत्र के ही ततारपुर जामा मस्जिद के पास रहने वाले आभूषण व्यापारी नासिर से किया था। पिता के अनुसार शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उनकी बेटी अपनी ससुराल में घर का काम कर रही थी।
उसी समय उसका पति नासिर कहने लगा कि अपने पिता से तीन लाख रुपये लाकर दे, क्योंकि मेरे पिता हज पर गए थे, इसलिए पैसे की जरूरत है। पीड़िता ने अपने पिता की मजबूरियां बताते हुए मना किया तो पति व ससुराल वाले भड़क गए। आरोप है कि आरोपित पति नासिर, ससुर फरीद अहमद उर्फ गुड्डू, सास निम्मी हजरत, जेठ मोहम्मद तहसीन, जेठानी अंजुम और नंदोई रफत अली ने फरहानाज को कमरे में बंद कर लिया। आरोपियों ने दुपट्टे से गला घोटकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी ने उसके मायके वालों को सूचना दे दी। जिसके बाद फरहा नाज के भाई शाहरुख व आजम वहां पहुंच गए। दोनों ने देखा की बहन बेहोश पड़ी है और उसके गले में निशान है। करीब 15 मिनट बाद होश आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद पिता यामीन ने थाने पहुंच तहरीर दी।
थाना सिविल लाइंस एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया तहरीर पर आज पीड़ित विवाहिता के आरोपित पति समेत छह ससुरालियों पर जानलेवा हमला, मारपीट, दहेज प्रताड़ना समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता के पिता ने अपनी बेटी के ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की गला घोटकर हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर कस्बा निवासी मोहम्मद यामीन ने अपनी बेटी फरहानाज उर्फ रुखसार का निकाह दस साल पहले अगवानपुर चौकी क्षेत्र के ही ततारपुर जामा मस्जिद के पास रहने वाले आभूषण व्यापारी नासिर से किया था। पिता के अनुसार शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उनकी बेटी अपनी ससुराल में घर का काम कर रही थी।
उसी समय उसका पति नासिर कहने लगा कि अपने पिता से तीन लाख रुपये लाकर दे, क्योंकि मेरे पिता हज पर गए थे, इसलिए पैसे की जरूरत है। पीड़िता ने अपने पिता की मजबूरियां बताते हुए मना किया तो पति व ससुराल वाले भड़क गए। आरोप है कि आरोपित पति नासिर, ससुर फरीद अहमद उर्फ गुड्डू, सास निम्मी हजरत, जेठ मोहम्मद तहसीन, जेठानी अंजुम और नंदोई रफत अली ने फरहानाज को कमरे में बंद कर लिया। आरोपियों ने दुपट्टे से गला घोटकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी ने उसके मायके वालों को सूचना दे दी। जिसके बाद फरहा नाज के भाई शाहरुख व आजम वहां पहुंच गए। दोनों ने देखा की बहन बेहोश पड़ी है और उसके गले में निशान है। करीब 15 मिनट बाद होश आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद पिता यामीन ने थाने पहुंच तहरीर दी।
थाना सिविल लाइंस एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया तहरीर पर आज पीड़ित विवाहिता के आरोपित पति समेत छह ससुरालियों पर जानलेवा हमला, मारपीट, दहेज प्रताड़ना समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें