- UP:-टप्पेबाजी व ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

UP:-टप्पेबाजी व ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

 विभूतिखंड पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण व नकदी किया बरामद-तंत्र-मंत्र का प्रयोग करके महिलाओं से उतरवा लेते थे गहने-मेरठ व मुरादाबाद में पहले करते थे टप्पेबाजी, जेल से छूटने के बाद आ गए लखनऊ।

क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर पहनी हुई ज्वैलरी को शुद्धीकरण करने के नाम पर भोले-भाले लोगों से धोखे से रुपये व जेवर की टप्पेबाजी व ठगी करने वाले चार शातिर टप्पेबाज व ठग गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये टप्पेबाजों ने बताया कि क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर नजर रखते हैं। फिर मौका देखकर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों को तांत्रिक विद्या में फंसाकर बेईमानी से उनका जेवर उतरवा लेते हैं तथा उनको कागज या पन्नी में कंकड़, गिट्टी अथवा कूड़ा-कबाड़ा भरकर दे देते हैं। जिसे सस्ते दाम पर बेचकर मिले पैसों से अपना शौक पूरा करते हैं।

पूछताछ में पता चला कि इनके द्वारा पहले मेरठ व मुरादाबाद में टप्पेबाजी की जाती थी। वहां पर पकड़े जाने के बाद जेल चले गए थे अब छूटने के बाद लखनऊ व इसके आसपास के जिलों में जाकर टप्पेबाजी करने लगे।डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 13 जुलाई को एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि तांत्रिक विद्या का प्रयोग कर धोखे से उनके जेवर उतरवाकर लेकर कुछ लोग फरार हो गए। मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए व उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश-निर्देश के अनुपालन में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम के उ.नि. शिवम कुमार व अन्य पुलिस टीम द्वारा द्वारा इलेक्ट्रानिक वैज्ञानिक व जमीनी सूचनाओं के अथक प्रयासों से चार शातिर अभियुक्तों इरशाद, शाहिद, महबूब, हबीब को बासमंडी के पास से थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से मंगलवार की सुबह 7.30 बजे गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने इनके कब्जे से एक चैन, दो अंगूठी, एक लॉकेट, दो कान के टॉप्स, 2000 रुपये नगद, चार एण्ड्रायड मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा इसी प्रकार से थाना क्षेत्र चिनहट में उक्त अभियुक्तों द्वारा घटना कारित की गयी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का चिकित्सीय विधिक परीक्षण कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है। साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त इरशाद पुत्र अहमद अली निवासी असीलपुर थाना किठौर मेरठ, उम्र करीब 32 वर्ष,शाहिद अहमद पुत्र हबीब अली निवासी ठंडा नाला गुलर भोज थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र 26 वर्ष,हबीब अहमद पुत्र शम्सुद्दीन निवासी रसूलपुर थाना अफजलगढ़ बिजनौर हाल पता- कौपा किरपाली गुलरभोज थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र करीब 36 वर्ष, महबूब पुत्र छोटे राणा निवासी ठंडा नाला गुलर भोज थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र 22 वर्ष है।

Read more news like this on

 https://www.sachchaiyan.page

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...