संभल में सांड के कारण बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर रविवार शाम बाइक सवार युवक उसकी बहन और दो मासूम भांजियों की मौत हो गई।
हादसा बीच सड़क खड़े सांड को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई रोडवेज बस की टक्कर से हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नरौली निवासी शाजे आलम (22, पुत्र साजिद) रविवार सुबह बाइक से अपनी बहन शबाना के घर बिलारी गया था। शाम को लौटते समय उसके साथ बहन और दोनों भांजियां दो साल की जुमरा और एक माह की बच्ची भी साथ आ रहीं थी। चारों बाइक पर थे।
बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर रसूलपुर कैली गांव के पास उसकी बाइक को सामने से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीच सड़क खड़े सांड को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस बेकाबू होकर बाइक से टकराई थी। हादसे में शाजे आलम और जुमेरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शबाना और उसकी दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्ची की मौत हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद संभल के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर शाम उसने भी दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें