मंगलवार, 11 जुलाई 2023

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क क्राइम ब्रांच ने उड़ीसा से तस्करी करके लाए जा रहे एक करोड़ रुपये के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजा को कार की डिग्गी में छिपाकर मेरठ में सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद की सीमा में उन्हें धर दबोचा.
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ तस्कर कार में गांजा लादकर मेरठ सप्लाई करने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने नेतृत्व में गठित टीम ने मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के पास घेराबंदी कर दी. इस दौरान एक संदिग्ध फोर्ड फिएस्टा कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में 201 किलो गांजा बरामद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. एडीसीपी ने बताया कि कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान थाना कंकरखेड़ा मेरठ के श्रद्धापुरी हरिनगर निवासी अंकुर चौधरी और थाना इंचौली मेरठ के गांव खरदौना निवासी वाहिद के रूप में हुई है.
एक टिप्पणी भेजें