पाकिस्तान की सीमा हैदर और यूपी के सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों देश से लेकर पाकिस्तान और नेपाल तक सुर्खियां बटोर रही है। प्रेम प्रसंग का एक ऐसा ही अजब-गजब मामला छिंदवाड़ा के परासिया थाने के बरारिया गांव में सामने आया है।
बरारिया के एक नाबालिग से सोशल मीडिया के माध्यम से सीहोर जिले की एक इंजीनियरिंग की छात्रा की दोस्ती हो गई, जिसके बाद वह घर परिवार छोड़कर नाबालिग के पास आ गई। नाबालिग के परिजनों ने मामले की लिखित सूचना न्यूटन पुलिस को दी। वहीं युवती के परिजनों ने भोपाल में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। भोपाल पुलिस लड़के और लड़की दोनों को अपने साथ ले गई है।
न्यूटन पुलिस चौकी प्रभारी एफएस मरकाम ने बताया कि बरारिया निवासी 17 वर्षीय नाबालिग का इंस्टाग्राम में सीहोर की 21 वर्षीय युवती से संपर्क हुआ, जो प्रेम प्रसंग में बदल गया। युवती का परिवार कुछ दिनों पहले ही भोपाल में आकर रहने लगा है। बीते दिनों युवती से मिलने नाबालिग भोपाल पहुंचा था। इसके बाद युवती भी नाबालिग के प्रेम में बरारिया तक आ पहुंची। नाबालिग युवती को अपने घर ले आया था। इधर नाबालिग के परिजनों ने न्यूटन चिखली पुलिस चौकी और युवती के परिवार ने भोपाल के खजूरी थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें