मंगलवार, 11 जुलाई 2023

क्षेत्र के एक गांव में विद्युत चेकिंग करने गए लाइनमैन व जेई के ड्राइवर ने प्रधानपति को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ लिया। जिस पर गुस्साए प्रधानपति ने चेकिंग टीम के साथ अभद्रता की।
अवर अभियंता ने विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद थाना फफूंद में भी प्रधानपति के खिलाफ गाली गलौज और अभद्रता करने की तहरीर दी है।
जनपद के फफूंद थाना इलाके के केशमपुर विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता प्रदीप कुमार राय ने बताया की गांव में विद्युत चोरी होने की ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ लाइन मैन जय सिंह व अमन कुमार को चेकिंग के लिये पाता क्षेत्र के आशा का पुर्वा गाँव में भेजा था। चेकिंग टीम को प्रधानपति सुखराम के घर पर दो केबिलों से अलग अलग बिजली जलती पाई गई जिसको लेकर लाइनमैन ने वीडियो ग्राफी की तो प्रधानपति सुखराम और उनके चार अज्ञात साथियों ने विद्युत कर्मियों को गाली गलौज करते हुए अभद्रता की और उन्हें डराया धमकाया ।
किसी तरह चेकिंग टीम जान बचाकर भागी। विद्युत कर्मियों की सूचना पर वह गांव आशा का पुरवा पहुंचे और प्रधानपति को विद्युत चोरी करते पाया जिसका भगौतीपुर थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद अवर अभियंता ने थाना पुलिस को प्रधानपति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने,चेकिंग टीम को डराने धमकाने और अभद्रता करने तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें