- UP:हाईवे पर छात्रा को खींचने का प्रयास, बिजनौर में सदर एसडीएम मोहित कुमार बने SDM धामपुर | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 31 जुलाई 2023

UP:हाईवे पर छात्रा को खींचने का प्रयास, बिजनौर में सदर एसडीएम मोहित कुमार बने SDM धामपुर

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्य एवं जनहित में चार एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम बिजनौर की नवीन तैनाती एसडीएम धामपुर पद पर, एसडीएम नजीबाबाद विजयवर्धन तोमर को बिजनौर सदर एसडीएम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर की नवीन तैनाती एसडीएम नजीबाबाद एवं एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बिजनौर बनाया गया है। इन सभी एसडीएम को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है और डीएम ने सभी को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी अपनी नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभावी होंगे। मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव राली चौहान निवासी रोहताश के निर्माणधीन मकान की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर इमरान व विपिन सेटरिंग की बल्ली टूटने से नीचे गिर गए। इसके बाद मजदूर इमरान ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा साथी विपिन घायल हो गया। मेरठ के देहात क्षेत्र में पीआरडी विद्यालय में दीवार बनाने को लेकर चल रहा धरना सोमवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद समाप्त हो गया। शौचालय बनाने का कार्य शुरू हो गया है। मेरठ में देसी शराब और बीयर की दुकान में चोरी मेरठ में टीपी नगर थाना क्षेत्र के 200 मीटर की दूरी पर पर स्थित देसी शराब के ठेके और बीयर की दुकान में चोरी हो गई। बताया गया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे भी तोड़कर ले गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में थाना प्रभारी के कक्ष के बाहर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लगभग 22 साल पूर्व उनके खिलाफ तत्कालीन थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसमें जंगेठी गांव के 25 ग्रामीणों को जेल भरो आंदोलन के तहत जेल में डाल दिया था। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। पदाधिकारियों ने कहा कि उन पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाए। वहीं, उन पर की गई कार्रवाई गलत रूप से की जा रही है। जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़ बागपत में दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई। पंजीकरण खिड़की से लेकर ओपीडी तक मरीजों की लाइन लगी रही। अस्पताल में दवा लेने आए मरीजों को घंटों तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। मेरठ में हाईवे पर छात्रा को खींचने की कोशिश मेरठ जनपद के मोदीपुरम में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तीन युवकों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। बताया गया कि ए-टू-जेड कॉलोनी के सामने सड़क किनारे कॉलेज जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही गांव पवरसा निवासी छात्रा का तीन लड़कों ने हाथ पकड़कर खींच कर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रा ने शोर मचा दिया। वहीं, छात्रा का शोर सुनकर राहगीरों ने किसी तरह छात्रा को युवकों से बचा लिया। इसके बाद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपियों को युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपियों युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बाद में तीनों आरोपी युवकों को पुलिस को सौंप दिया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...