
मुरादाबाद, 20 जुलाई। कांवड़ यात्रा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित आईएफटीएम विश्वविद्यालय के बीफार्मा के छात्र जुनैद (20 वर्ष) को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामले पुलिस और साइबर सेल ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपित छात्र ने अपने ट्विटर हैंडल से की पोस्ट की थी।
आईएफटीएम विश्वविद्यालय के बीफार्मा के छात्र जुनैद थाना पाकबड़ा क्षेत्र के यूसुफपुर नगलिया गांव निवासी है। वह बीफार्मा चतुर्थ साल का छात्र है। उसने ट्विटर पर अपना अकाउंट बना रखा है। आरोपित ने 16 जून को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की थी। इसमें वह कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। इसके अलावा आरोपित ने अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
किसी ने आरोपित की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी। मुरादाबाद पुलिस को भी टैग किया था। इस मामले में ट्वीट का संज्ञान लेने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि आज आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुरादाबाद, 20 जुलाई। कांवड़ यात्रा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित आईएफटीएम विश्वविद्यालय के बीफार्मा के छात्र जुनैद (20 वर्ष) को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
एक टिप्पणी भेजें