बस्ती शहर के एक मोहल्ले में संचालित सेक्स रैकेट प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। हर्रैया क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के पिता ने बेटी के साथ दस दिन तक गैंगरेप का आरोप लगाया है।
सीडब्ल्यूसी के हस्तक्षेप पर तीन महिलाओं, चार पुरुषों के खिलाफ नामजद, जबकि कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने तहरीर में कहा है कि गत 24 जून की सुबह उसकी बेटी घर से अयोध्या के लिए निकली थी। बस में उसके बगल में सवार व्यक्ति से उसने पानी मांगा।
पानी पीने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उस व्यक्ति ने बेटी को बस से उतार लिया। परिजन खोजबीन करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत पर गत 3 जुलाई को पुलिस टीम ने दबिश दी। इसमें एक घर के बाहर एक किशोरी व एक महिला संदिग्ध हालात में मिलीं। हालांकि, पुलिस जांच में सेक्स रैकेट से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिला। किशोरी को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पुलिस ने रिपोर्ट दी कि किशोरी सड़क पर घूमती मिली थी, जबकि पुरानी बस्ती क्षेत्र की रहने वाली महिला को बालिग होने के कारण उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।
सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर किशोरी का मेडिकल कराया गया था। बाद में उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। किशोरी के पिता ने तहरीर में कहा है कि बेटी ने बताया कि उसे शहर के मोहल्ले की रहने वाली ज्ञानमती देवी के मकान में बंद कर दिया गया था। आरोप है कि ज्ञानमती ने खुशबू और काजल के सहयोग से दबाव बनाकर दस दिन तक उसके साथ गलत काम कराया। विरोध करने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जान से मारने की धमकी देते हुए चुप करा दिया। पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप, बंधक बनाकर रखने, धमकाने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें