विजिलेंस ब्यूरो ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में होशियारपुर के सीनियर कांस्टेबल किंदर सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पहचान होम गार्ड जुझार सिंह, एक निजी व्यक्ति रोहित हंस के रूप में हुई जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
आरोपी पुलिस मुलाजिम मामूली मात्रा में नशे के साथ पकड़े गए पंजाब रोडवेज के होशियारपुर डिपो के कंडक्टर गुरमेल सिंह को परेशान कर रहे थे। वह धमकियां दे रहे थे कि वह उसे 2.5 लाख रुपये दे, वरना वह उस पर बड़ा केस दर्ज कर देंगे। विजिलेंस ने आरोपियों पर भ्रष्टाचार निरोधी एक्ट की धाराओं के तहत मोहाली फ्लाइंग स्क्वॉयड एक में केस दर्ज किया है। कंडक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाजिमों ने उसके पास से मामूली मात्रा में अफीम बरामद की थी।
इसके बाद से उन्होंने उसे यह कहकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था कि वह उसे नशे से जुड़े बड़े केस में फंसा देंगे। वरना उन्हें उसे 2.5 लाख रिश्वत देनी पकड़ेगी। उसके पास इतने पैसे नहीं थे, इस वजह से वह काफी परेशान था। इसके बाद उसने उनके खिलाफ विजिलेंस को शिकायत दी। फिर विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर रोहित हंस को एक लाख रिश्वत लेते काबू किया फिर थाना मॉडल टाउन होशियारपुर के सीनियर कांस्टेबल किंदर सिंह व होमगार्ड जुझार सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार चल रहे कांस्टेबल अमित को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।p[
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें