प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े छह बजे ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. वह इस कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे पहले उन्होंने यहां पूजा अर्चना की. बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स सितंबर में होने वाले जी-20 की बैठक के लिए बना है.
यह करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है. इसके अलावा इस कॉम्प्लेक्स की कई और खासियतें हैं. 2700 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है.
बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स भारत का सबसे बड़ा एमआईसीई (MICE-Meeting, Incentives, Conferences and Exhibitions) है.लेवल तीन के इस कन्वेंशन सेंटर में 7000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस कॉम्प्लेक्स में मेहमानों की सुविधा के लिए 5500 से अधिक पार्किंग स्थान बनाए गए हैं, जिससे उनकी गाड़ियों को पार्क करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
ITPO कॉम्प्लेक्स में PM मोदी ने की पूजा |
आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में हवन और पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया.
कॉम्प्लेक्स की खूबसूरती मोह लेगा मन
G20 समिट के लिए तैयार हुए इस कॉम्प्लेक्स की खूबसूरती ऐसी है कि जो कोई देखे मन प्रफुल्लित हो जाएगा. अपनी इन्हीं खूबी के चलते ये दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है. ये IECC कॉम्प्लेक्स जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है.
ITPO कॉम्प्लेक्स की खूबसूरत |
बता दें कि ITPO के स्वामित्व वाली साइट के पुनर्विकास की जिम्मेदारी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को दी गई थी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi is participating in a Havan & Puja at the new ITPO complex in New Delhi. pic.twitter.com/CufFlRvZ6m
— ANI (@ANI) July 26, 2023
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें