मंगलवार, 11 जुलाई 2023

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में परेश रावल कांजीलालजी मेहता के किरदार में थे जो कि नास्तिक होता है। इस फिल्म की सफलता के बाद ओएमजी 2 की घोषणा की गई।
पिछले काफी समय से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। अब हाल ही में ओएमजी 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। लोगों को टीजर काफी ज्यादा पसंद आ आ रहा है। इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच अक्षय कुमार का एक पुराना बयान काफी सुर्खियों में है।
सावन के पावन महीने में शिव अवतार में नजर आने वाले अक्षय का आज यानी 11 जुलाई को टीजर रिलीज हो गया है।टीजर रिलीज के बीच अक्षय का पुराना एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस बयान पर धर्म पर बात करते नजर आ रहे थे। अक्षय का यह बयान सूर्यवंशी की रिलीज को दौरान का है, जब वह एक इंटरव्यू में नजर आए थे।
सवाल-जबाव के बीच अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में कहा था कि केवल एक ही धर्म है और वह है 'भारतीय होना' और उनकी फिल्म भी इसी भावना को दर्शाती है। इस दौरान अक्षय ने यह भी कहा था कि इसके अलावा और किसी धर्म को नहीं मानते हैं। अक्षय ने आगे कहा था,
मैं केवल भारतीय होने में विश्वास करता हूं और फिल्म भी यही दिखाती है। एक भारतीय होने का विचार और पारसी या हिंदू या मुस्लिम होने का विचार, हमने इसे धर्म के आधार पर नहीं देखा है।
वहीं ओएमजी की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है। वहीं अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
इसके अलावा फिल्म में अरुण गोविल और गोविंद नामदेव जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। सभी सितारे फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
एक टिप्पणी भेजें