मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सौतेली बेटी से दुष्कर्म के मामले में जेल गए अधेड़ ने जमानत पर रिहा होते ही पीड़िता का जीना मुश्किल कर दिया है। एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
बृहस्पतिवार को भाई और मौसी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची युवती ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद सौतेले पिता ने उसके साथ कई महीने तक दुष्कर्म किया। पांच महीने पहले उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो वह जेल चला गया। फिलहाल सौतेला पिता जमानत पर जेल से बाहर आ गया है। इसके बाद से लगातार वह उसके घर पर आकर मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहा है। समझौता न करने पर दोनों बहन-भाइयों की हत्या की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं दोनों बहन-भाई को उनकी मां के घर से बेघर करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ितों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सौतेले पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ कोतवाली अमित कुमार को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें