मेरठ,कंकरखेड़ा में इंटेलीजेंस विभाग के कर्मी को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से हत्या की धमकी भेजी है. आरोप भूमाफिया पर लगाया गया है, साथ ही इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को कंकरखेड़ा बुलाने और शिकायत को लेकर धमकी दी गई है.
पूरे मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.
कंकरखेड़ा के शिवधाम कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह इंटेलीजेंस विभाग में कानपुर में तैनात है. देवेंद्र की ओर से कुछ भूमाफिया के खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत की गई थी, जिसे लेकर जांच चल रही है. इस दौरान कुछ मुकदमे भी दर्ज हुए थे. इस पूरे प्रकरण में अभी सप्ताह पूर्व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को भी कंकरखेड़ा बुलाया गया था. अमिताभ ठाकुर ने कंकरखेड़ा में जमीनों के घपले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी, साथ ही उनकी ओर से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को पूरे मामले में एक पत्र भी भेजा गया था. इस मामले में देवेंद्र के घर पर रजिस्टर्ड डाक से एक चिट्ठी भेजी गई. इस पत्र को खोलकर देखा गया तो अंदर हत्या की धमकी दी गई थी.
यह लिखा पत्र में
पत्र में लिखा गया है कि अमिताभ ठाकुर को बुलाकर कंकरखेड़ा के मामले को तूल देने की कोशिश की है. धमकी दी कि इस मामले को भूल जा, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा. धमकी के बाद देवेंद्र सिंह की ओर तहरीर दी गई.
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें