मेरठ मंगलवार को कंकरखेड़ा एफसीआई गोदाम के सामने बनी सनराइज कालोनी में ध्वस्तीकरण के विरोध में दर्जनों लोग एमडीए (मेडा) भवन पहुंचे और मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय से बिना नोटिस लोगों के घर और दुकान ध्वस्त करने की शिकायत की।
भारतीय मतदाता संघ के अध्यक्ष आदेश फौजी ने बताया कि मंगलवार को एमडीए टीम ने जेई मनोज सिसौदिया के साथ पहुंचकर दीपांशु गोयल का मकान और राहुल गर्ग की दुकान को बिना नोटिस जारी किए ही ध्वस्त कर दिया। इससे दीपांशु गोयल व राहुल गर्ग को करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है, जिसकी तहरीर कंकरखेड़ा थाने में दी गई है। लोगों ने उपाध्यक्ष से दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा, अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने का अभियान चल रहा है। वहां जो भी निर्माण मिलेगा, उसे ध्वस्त किया जाएगा। उपाध्यक्ष से मिलने वालों में दीपक मलिक, सुमित तरार, विरेंद्र फौजी, प्रदीप पूनिया, संजीव बालियान, महेंद्र जाटव, कल्लू पहलवान, सतीश पूनिया, प्रदीप जाटव आदि रहे।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें