आज दिनांक 21.07.2023 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शादाब उर्फ जग्गा पुत्र जमील निवासी सरकारी पंचायत घर के पीछे कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ हाल पता वसीम के मकान में किराए पर मौ0 शहजाद कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को सट्टे की खाईबाडी करते हुए शहजाद कालोनी बदरु के खेत के पास से कुल रुपये 970/- व पर्चा सट्टा व पेंसिल सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 442/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
शादाब उर्फ जग्गा पुत्र जमील निवासी सरकारी पंचायत घर के पीछे कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ हाल पता वसीम के मकान में किराए पर मौ0 शहजाद कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
कुल 970/- रु व पर्चा सट्टा व पेंसिल ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. है0का0 346 विजय प्रताप सिंह
2. का0 2390 सिद्धान्त कुमार
एक टिप्पणी भेजें