जानी थाने के जौहरा और सालेनगर गांव में रात बदमाशों ने आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया. बदमाश हजारों की नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए. पीड़ितों ने जानी थाने में चोरी की तहरीर दी है.
जौहरा गांव निवासी सुंदर ने अपनी दो बेटियों की शादी तय की है. शादी के लिए समान व जेवरात इकट्ठा किए थे. रात कुछ बदमाश सुंदर के मकान में घुस आए और कीमती सामान, लाखों के जेवरात चोरी कर लिए. इसके बाद बदमाश गुनिया के मकान में पहुंचे और वहां से भी हजारों का कीमती सामान व सेफ में रखी हजारों की नकदी निकाल लिए. इसके बाद बदमाशों ने असलम के मकान को निशाना बनाया.
वहां भी जेवरात, कीमती सामान व बर्तन आदि पर हाथ साफ कर दिया. वहां से निकलकर बदमाश पास के गांव सालेनगर पहुंचे और लीलू के मकान को निशाना बनाया. जैसे ही बदमाश मकान में घुसे तो कुत्तों के भौंकने से जाग हो गई. इस पर बदमाश फरार हो गये. सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और थाना पुलिस को सूचना दी.
ईकड़ी डकैती का एक और आरोपी गिरफ्तार
ईकड़ी गांव में बीते दिनों एक किसान के यहां हुई डकैती का एक ओर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया. थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि ईकड़ी गांव में किसान सतीश कुमार के यहां डकैती हुई थी.
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें