अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता पर रेप का आरोप लगाने वाली किशोरी के अनाथालय में पुलिस ने एक बार फिर बयान लिए हैं। किशोरी के कोर्ट में पूर्व में बयान हो चुके हैं, जिसके बाद उसे अनाथालय भेजा गया था।
पल्लवपुरम क्षेत्र निवासी किशोरी कचहरी में अधिवक्ता रमेशचंद गुप्ता के यहां काम करती थी। आरोप है कि रमेश गुप्ता ने किशोरी का रेप किया और यौन शोषण की वीडियो बनाई। किशोरी के परिजनों ने दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने किशोरी के बयान कोर्ट में कराए थे। यहां किशोरी ने रमेशचंद गुप्ता और दोनों अन्य के खिलाफ बयान दिए। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर किशोरी को अनाथालय भेजा गया। पुलिस टीम ने मंगलवार को अनाथालय में किशोरी के बयान लिए। कोर्ट में दिए गए बयानों को लेकर विस्तार से बातचीत की गई। यौन शोषण की घटना कब और कहां हुई, इस बारे में समय जानने का प्रयास किया गया। पुलिस अब सभी आरोपियों के मोबाइल फोन से लोकेशन पता करेगी। इसी आधार पर मुकदमे में आरोप तय किए जाएंगे। पुलिस मामले में तेजी से कार्रवाई में लगी है।
तमाम बिंदुओं पर हो रही पड़ताल
किशोरी ने भाजपा के एक बड़े नेता पर आरोप लगाए थे। किशोरी ने जब कोर्ट में बयान दिए तो पुलिस ने मुकदमे में भाजपा नेताओं के नाम खोल दिए। इसके बाद थाना पुलिस को तमाम बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया गया था।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें