सरधना। खिवाई पुलिस चौकी द्वारा मिट्टी के अवैध खनन को लेकर सौदेबाजी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सिपाही खनन माफिया से गाली-गलौज करते हुए सौदेबाजी कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने एसएसपी को ऑडियो क्लिप देकर सिपाही और चौकी इंचार्ज से जान का खतरा बताया है।
एसएसपी ने सीओ सरधना को मामले की जांच सौंप दी है। वहीं, अब इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा खिवाई निवासी इमरान ने शिकायत पत्र में बताया कि उसका खिवाई पुलिस से अवैध खनन में लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर खिवाई पुलिस ने उसे फोन पर गाली-गलौज कर सौदेबाजी की रकम बढ़ाने के लिए दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और ठोकने तक की धमकी दी। वायरल ऑडियो में पुलिस चौकी पर तैनात श्रवण नाम का सिपाही इमरान को गालियां दे रहा है। एक अन्य वायरल ऑडियो में पुलिस चौकी पर ही तैनात दूसरा सिपाही अमित भी इमरान से सौदेबाजी करते हुए पांच हजार देने की बात कर रहा है। सिपाही 15 हजार रुपये की डिमांड कर रात-रात में काम निपटाने के लिए कह रहा है। सौदेबाजी नहीं होने पर ट्रैक्टर उठाकर ले जाने और सीज करने की धमकी दी गई। वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा बात-बात पर ठोकने और मारने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही और चौकी इंचार्ज पर खनन की एवज में दबाव बनाने और मोटी रकम बैठने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया। एसएसपी रोहित सजवाण ने मामले की जांच सीओ सरधना को सौंप दी है।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें