दिनॉक 01.07.2023 को थाना नौचन्दी पर अभियुक्तगण के विरूद्ध प्राप्त सूचनाओ के आधार पर गैंगचार्ट तैयार कर जिलाधिकारी जनपद मेरठ से अनुमोदन के उपरान्त मु0अ0स0-171/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाँछित अभियुक्तगण की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया था। आज दिनॉक 23.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के कुशल नेत्तृव व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन जनपद मेरठ के निकट पर्यबेक्षण में मुकदमा उपरोक्त बाँछित अभियुक्तगण 1. यामीन पुत्र दीवान खॉ नि0 ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड़ जिला बुलन्दशहर 2. सबील पुत्र दीवान खाँ नि0 ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड़ जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जो चोरी, नकबजनी जैसे अपराध कारित करते है। जिनके विरूद्ध जनपद मेरठ व सरहदी जनपदो पर भी विभिन्न अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-
1. यामीन पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर । 2. सबील पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर । अपराधिक इतिहासः-
> > > यामीन पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर । 1. मु0अ0स0-39/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ककोड जिला बुलन्दशहर |
2. मु0अ0स0-52/2020 धारा 147/323/352/427/5047/506 भादवि थाना ककोड जिला
बुलन्दशहर ।
3. मु0अ0स0-67/2017 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना ककोड जिला बुलन्दशहर |
4. मु0अ0स0-442/17 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना ककोड जिला बुलन्दशहर । 5. मु0अ0स0-492/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ककोड जिला बुलन्दशहर |
6. मु0अ0स0-32/2012 धारा 110 जी थाना ककोड जिला बुलन्दशहर |
7. मु0अ0स0-52/2012 धारा 13 जी एक्ट थाना ककोड जिला बुलन्दशहर |
8. मु0अ0स0- 166/2012 धारा 110 जी थाना ककोड जिला बुलन्दशहर |
9. मु0अ0स0- 40/2023 धारा 457/380/511 भादवि थाना नौचन्दी जिला मेरठ
|
10. मु0अ0स0- 60/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना नौचन्दी जिला मेरठ |
11. मु0अ0स0-171/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नौचन्दी जनपद मेरठ । >>>सबील पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर |
1. मु0अ0स0-52/2020 धारा 147/323/352/427/5047/506 भादवि थाना ककोड जिला
बुलन्दशहर |
2. मु0अ0स0-185/2019 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना ककोड जिला
बुलन्दशहर |
3. मु0अ0स0- 40/2023 धारा 457/380/511 भादवि थाना नौचन्दी जिला मेरठ । 4. मु0अ0स0-60/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना नौचन्दी जिला मेरठ |
5. मु0अ0स0-171/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नौचन्दी जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. उ0नि0 श्री भुवनेश कुमार तैनाती थाना नौचन्दी जनपद मेरठ । 2. उ0नि0 श्री कुवर सिंह तैनाती थाना नौचन्दी जनपद मेरठ ।
3. है 0का0 07 सीताराम तैनाती थाना नौचन्दी जनपद मेरठ ।
4. का0 3105 दुष्यन्त यादव तैनाती थाना नौचन्दी जनपद मेरठ । 5. का0 3113 सौरभ शर्मा तैनाती थाना नौचन्दी जनपद मेरठ |
एक टिप्पणी भेजें