आज दिनांक 11.07.2023 को थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र सुभाष निवासी मौ0 जगतपुरी गल्ली नं0 05 थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद, हाल निवासी-बी0ब्लाक कस्बा हस्तिनापुर थाना हस्तिनापुर मेरठ को अवैध छुरा सहित बी0ब्लाक हलवाई की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हस्तिनापुर पर मु0अ0सं0 153/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता-
हरेन्द्र पुत्र सुभाष निवासी मौ0 जगतपुरी गल्ली नं0 05 थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद हाल निवासी बी ब्लाक कस्बा हस्तिनापुर थाना हस्तिनापुर मेरठ।
बरामदगी-
अवैध छुरा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.है0का0 संजीव कुमार थाना हस्तिनापुर
2.का0 सुरेन्द्र कुमार थाना हस्तिनापुर
एक टिप्पणी भेजें