Read more news like this on
सोमवार, 24 जुलाई 2023
मेरठ में प्रकाशक चेतन गर्ग की पत्नी और भतीजे की हत्या मामले में परिजनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और आरोपित डॉ. संजीव अग्रवाल को बचाने के आरोप लगाए।
इस दौरान परिजनों ने जमकर नारेबाजी की।
27 अप्रैल की रात हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मोहित पब्लिकेशन के संचालक चेतन गर्ग को जबरन उठा लिया था और गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। परिजनों को पुलिस ने कुछ नहीं बताया तो उनकी गाड़ी के पीछे चेतन की पत्नी चित्रा भतीजे मोहित को लेकर स्कूटी पर चल दी। लोहिया नगर के पास हापुड़ रोड पर स्कूटी कैंटर से टकरा गई। जिससे चित्रा और मोहित की मौत हो गई। इस मामले को लेकर खूब बवाल हुआ।
पीड़ित परिवार ने बुलंदशहर निवासी डॉ. संजीव अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने आरोपित को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। सोमवार को चेतन गर्ग के साथ परिवार के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
चेतन ने कहा कि डॉ. संजीव अग्रवाल से हमारी रंजिश चल रही है। उसके कारण परिवार के दो सदस्यों की मौत हो चुकी है। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मौके पर जैन समाज के लोग भी पहुंच गए। इस दौरान लोग जमीन पर लेट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसे लेकर उनकी पुलिस से झड़प हो गई। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा कर शांत किया। एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें