शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। बच्ची का पिता जब आरोपी की शिकायत करने उसके घर गया तो आरोपी और उसके परिजनों ने मिलकर उसे जमकर पीटा।
पुलिस के मुताबिक एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार को उसकी नौ वर्षीय बेटी शाम करीब 7 बजे संदिग्ध हालात में लापता हो गई। दो घंटे बाद बच्ची रोती-बिलखती घर वापस लौटी। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे एक मकान में ले गया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। बच्ची ने शोर मचाया तो युवक ने उसे काट लिया और फरार हो गया।
बच्ची के पिता का आरोप है कि वह आरोपी की शिकायत करने उसके घर गया तो वहां आरोपी और उसके परिवार ने उसे जमकर पीटा। जब इसकी शिकायत थाने में की गई तो पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को घर से उठा लिया। लेकिन, कुछ देर बाद ही उसके पिता को छोड़ दिया गया। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें