मेरठ में शनिवार को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में गौ रक्षक की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या दी थी। जिसके बाद मृतक के चचेरे भाई ने 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद कर ली।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र नीचा सदीक नगर निवासी आसिफ भारती शनिवार को घर से अपनी मोटरसाइकिल पर सब्जी लेने के लिए ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित गुलजार इब्राहिम गए थे। आसिफ सब्जी खरीदने के बाद अपने घर जाने लगे, तभी दो बाइकों पर आए बदमाशों ने आसिफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिसके बाद आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल गौ रक्षक आसिफ को जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गौ रक्षक को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद मृतक के चचेरे भाई ने 7 आरोपियों के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस सर्विलांस और मुखबिर के बताए पते पर आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के दो आरोपी आदिल पुत्र काले खां, शोएब पुत्र फारुख निवासी नीचे सदीक नगर थाना लिसाड़ी गेट नूर नगर कट के पास पड़े हुए हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी ब्रह्मपुरी विष्णु कौशिक ने एक टीम गठित करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया और बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एक टिप्पणी भेजें