मेरठ में रहने वाली एक छात्रा ने एक पुलिसकर्मी पर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित लड़की ने शिकायत में कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उससे शादी का वादा किया था और उसे बहला-फुसला कर कई बार ओयो (OYO) रूम ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
जब पुलिसकर्मी ने उससे शादी से इनकार किया तो पीड़िता ने उसकी शिकायत कर दी. जांच के डर से पुलिसकर्मी ने पीड़िता से कोर्ट मैरिज कर ली और उसे वहीं छोड़ कर भाग गया. पीड़िता ने बताया कि वह दोनों सोशल मीडिया पर एक – दूसरे से मिले थे. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार फिजिकल रिलेशन बनाए. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने प्रेग्नेंट होने पर उसका अबॉर्शन भी करवाया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की मेरठ की रहने वाली है. जबकि आरोपी सिपाही मुरादाबाद के कांठ पुलिस थाने में पदस्थ है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम मोनू बताया जा रहा है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी सिपाही ने जेल जाने के डर कर उससे शादी की थी. लेकिन, शादी के बाद वह कुछ दिनों तक तो संपर्क में रहा और पीड़िता को अपने साथ ले जाने की बात करता रहा. लेकिन कुछ समय बाद उसने पीड़िता से पूरी तरह से संपर्क खत्म कर दिए.
नंबर भी किया ब्लॉक
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे शादी करने के बाद जब मुरादाबाद के कांठ पहुंचा तो उसने कहा था कि वह कुछ दिनों बाद रूम की व्यवस्था करके लड़की को अपने साथ ले जाएगा. लेकिन बहुत वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिसकर्मी छात्रा को लेने नहीं आया. जब पीड़िता ने दवाब डाला तो पुलिसकर्मी ने उससे पूरी तरह से संपर्क खत्म कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी सिपाही ने पीड़िता के नंबर भी ब्लॉक कर दिए हैं.
पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की थी उस वक्त उन्होंने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच के डर की वजह से आरोपी पुलिसकर्मी ने उस वक्त पीड़िता से शादी कर ली थी. लेकिन वह उसे छोड़कर वापस चला गया था. इसके बाद पीड़िता ने अब मुरादाबाद जिले में पहुंचकर घटना की शिकायत की है. इस पर मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें