आज दिनाकं 09.07.2023 की रात्रि में थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर वर्ष-2022 में थाना लालकुर्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/22 धारा 406 भादवि मे वांछित चल रहे अभियुक्त रविसहाय पुत्र भूरे निवासी मौहल्ला इन्द्रगणी टकासराय थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड को समय 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 4,000 रुपये व एक रॉयल इनफील्ड मोटर साईकिल बरामद हुयी। मुकदमा उपरोक्त में धारा 406 भादवि का विलोप कर धारा 408/411 की वृद्दि की गयी। अग्रिम विधिक कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. रविसहाय पुत्र भूरे निवासी मौहल्ला इन्द्रगणी टकासराय थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड।
बरामदगी-
1-4000 रुपये
2-एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाईकिल नं0 UP37S5879
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-थानाध्यक्ष नरेश कुमार थाना लालकुर्ती
2. उनि0 फऱीद अहमद थाना लालकुर्ती
3. का0 1574 नवीन कुमार थाना लालकुर्ती
4- का0 819 अमरजीत सिंह थाना लालकुर्ती
एक टिप्पणी भेजें