पूरा भारत आज करगिल विजय दिवस मना रहा है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और हमारे क्रिकेट स्टार्स ने भी 1999 में करगिल पर शहीद हुए उन जवानों को याद किया है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
अभिषेक बच्चन-अक्षय कुमार ने किया याद
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारतीय जवानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "उन जवानों को सलाम करता हूं जो भारत की आन के लिए बड़े विषम हालातों में भी डटे रहे। जय हिंद।" एक्ट्रेस निम्रत कौर ने ट्वीट किया, "#KargilVijayDiwas पर भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय बलिदान और वीरता को याद कर रही हूं। नोएडा में अपने घर वापस आ गई हूं, मेरे मामा ने शहीदों की याद में आयोजित 20 किमी की साइकिलिंग मैराथन पूरी की।"
निम्रत कौर और युवराज सिंह ने किया ट्वीट
निम्रत कौर ने लिखा, "हम कारगिल युद्ध के नायकों की सर्वोच्च सेवा को कभी नहीं भूलेंगे।" भारतीय क्रिकेट टीम का पावर हाउस कहे जाने वाले युवराज सिंह ने ट्वीट किया, "हमारे देश के दिलेरों का बलिदान कभी ना भूलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन सभी को, और उनके परिवारों के निस्वार्थ साहस को सलाम जिन्होंने यह पक्का किया कि भारत का झंडा गर्व के साथ फहराता रहे।"
करगिल दिवस क्यों मनाया जाता है?
मालूम हो कि जब पाकिस्तान ने करगिल पर कब्जा कर लिया तब इंडियन आर्मी ने 'ऑपरेशन विजय' शुरू किया। भारतीय सेना के जवानों ने अपनी दिलेरी और शौर्य से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया और करगिल की चोटी को आजाद कराया। इस जंग में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनकी शहादत को याद करने के लिए हर साल 26 जुलाई को करगिल दिवस मनाया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें