नई दिल्ली: ट्रेन का रिजर्वेशन कराने के लिए यात्री IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मंगलवार को यात्रियों को ट्रेन की टिकट बुक कराने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है और टिकट बुक नहीं हो पा रही है।
IRCTC ने ट्वीट कर बताया है कि सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसकी वजह से ये समस्या आ रही है। समस्या का समाधान होते ही हम इसकी जानकारी देंगे।
क्या आ रही है समस्या? कहां से बुक करें टिकट
टिकट बुक करने वाले लोगों का कहना है कि IRCTC पर टिकट बुक करते समय उनका पैसा भी कट गया और टिकट भी बुक नहीं हुई। ऐसा कई लोगों के साथ हुआ है। लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यही आ रही है कि वह टिकट कहां से बुक करें। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे Amazon, Makemytrip के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
क्या स्वर्ग जाने का दरवाजा मिल गया है? आसमान में दिखा चौंकाने वाला नजारा, वायरल
Due to technical reasons the ticketing service is not available. Our technical team is resolving the issue. We will notify as soon as the technical issue is fixed.
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें