लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, गठबंधन में सीटों की दावेदारी भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने लोकसभा की तीन सीटें मांगी हैं.
कुमार विश्वास ने ओवैसी के ट्वीटर पर जवाब देते हुए लिखा, वक़ील साहब आपकी हर बात सर-आँखों पर बस ज़रा इतनी सी ज़हमत करें कि ये दो बहुत ज़रूरी बात आप भी एक-बार खुलेआम बोल भर दें।
कुमार विश्वास ने लइखा, बोलिए -"अगर इस्लाम और भारत में एक को चुनने का मौक़ा होगा तो मैं इस्लाम छोड़कर भारत चुनूँगा।""अगर क़ुरान शरीफ़ और संविधान में एक को चुनने का मौक़ा होगा तो मैं संविधान चुनूँगा।" आपके वीडियो बयान के सदियों से इंतज़ार में एक "भारतीय-सनातनी
वक़ील साहब आपकी हर बात सर-आँखों पर बस ज़रा इतनी सी ज़हमत करें कि ये दो बहुत ज़रूरी बात आप भी एक-बार खुलेआम बोल भर दें। बोलिए -
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 24, 2023
“अगर इस्लाम और भारत में एक को चुनने का मौक़ा होगा तो मैं इस्लाम छोड़कर भारत चुनूँगा।”
“अगर क़ुरान शरीफ़ और संविधान में एक को चुनने का मौक़ा होगा तो मैं… https://t.co/PxMOHASZK8
बता दें कि ओवैसी ने एक मीडिया रिपोर्ट की स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लिखा था कि एक दशक में पहली बार आईबी की शीर्ष नेतृत्व में एक भी मुस्लिम अधिकारी नहीं होगा। यह मुसलमानों के प्रति भाजपा के संदेह को जाहिर करता है।
आईबी और रॉ विशिष्ट बहुसंख्यवादी संगठन बनकर रह गए हैं। आप हमेशा मुसलमानों से वफादारी का सबूत मांगते हैं, लेकिन आप उन्हें कभी भी बराबर का नागरिक नहीं समझते हैं।
ओवैसी ने कहा कि भारत के जासूसी और इंटेलिजेंस एजेंसियों में मुस्लिम अफ़सरों की कमी वाले मेरे ट्वीट पर लोगों ने बहुत सारे सवाल उठाए। मुसलमानों से पुछा जाता है कि मज़हब और मुल्क के बीच में किसे चुना जाएगा।
पता नहीं कितने लोग देश की सुरक्षा का सौदा करते हुए पकडे जाते हैं, ISI महिलाओं के फेक अकाउंट बना कर इन्हें फंसा लेती है। धर्म की बात तो दूर, क्या कोई इन्हें पूछेगा कि ये अपने हवस और देश के बीच किसे चुनते हैं?
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें