मंगलवार, 11 जुलाई 2023


Fire In Meerut: शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, मस्जिद का सबमसर्बिल चलाकर नमाजियों ने बुझाई
मेरठ,सच्चाईयाँ संवाददाता। लिसाडी गेट क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर 18 के सामने कपडे़ की दुकान में मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। नमाज पढ़ने जा रहे नमाजियों ने दुकान में धुआं निकलता देख प्रतिष्ठान स्वामी को सूचना दी।
दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। नमाजियों ने मस्जिद का सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया। तब तक लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था।
कपड़े की दुकान है खालिद की
अहमदनगर निवासी खालिद की घर से करीब सौ मीटर दूरी पर कपड़े की दुकान है। मंगलवार सुबह नमाज पढ़ने जा रहे हाजी यामीन ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो नमाजियों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक अब्दुल सलाम ने किरायदार खालिद को फोन कर घटना की जानकारी दी। आग लगने से क्षेत्र अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने में आधा घंटा का समय लग गया। लेकिन कब तक दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया था।
एक टिप्पणी भेजें