Chor Police Ka Video: पुलिस से बचने के लिए अपराधी तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ में वे सफल हो जाते हैं मगर ज्यादातर वे पकड़े ही जाते हैं.आपने अक्सर देखा होगा पुलिस बदमाश को पकड़ने आती है और वो बचने के लिए इधर-उधर कूद फांद करने लगता है.
लाख कोशिश के बाद भी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है , जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो चोर और पुलिस से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि पुलिस को सामने देख चोर भागते-भागते बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है.
तार से लटक गया चोर
चोर-पुलिस से जुड़े तमाम किस्से आपने सुने और देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आपने आजतक नहीं देखा होगा. वीडियो किसी फिल्मी दृश्य जैसा प्रतीत हो रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम आती है मगर वो यहां से भी बचकर भागने लगता है. पुलिस उसका चारों ओर से घेर लेती है. आनन-फानन में चोर बचने के लिए बिजली के खंभे पर ही चढ़ जाता है. पुलिस जब उसे वहां से उतारने जाती है तो वो हाईटेंशन तार पर लटक जाता है. कुल मिलाकर उसने पुलिस की टीम को परेशान कर दिया.
बचने के लिए कुछ भी करने लगा चोर
चोर पुलिस का यह वीडियो कहां और किस जगह का इसके बारे में कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. इस फनी वीडियो को yaari_hub नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. बैकग्राउंडर में धूम फिल्म की म्यूजिक बज रही है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर धूम-4 का ट्रेलर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'धूम-4 की शूटिंग चल रही है.' दूसरे यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है, 'कितने तेजस्वी लोग हैं.' इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी छूट रही है और वे खूब रिएक्शन दे रहे हैं. लाखों व्यूज इस पर आ चुके हैं.
एक टिप्पणी भेजें