पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और साई धर्म तेज (Dharam Tej) की 'ब्रो' (BRO) ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआती की है और पहला वीक में ये मूवी उम्मीदों पर खरी उतरी. समीक्षकों और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू के बावजूद फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है.
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कुछ ही दिनों में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. ‘ब्रो’ के लिए असली परीक्षा अब शुरू होती है और यह देखना होगा कि फिल्म सप्ताह के दिनों में अपनी जगह कैसे बनाए रखती है, जो इसका थ्रिएटिकल रन निर्धारित करेगा.
‘ब्रो’ ने दुनिया भर में पहले दिन शानदार शुरुआत की और शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने रविवार, 30 जुलाई को अपने कलेक्शन में लगभग 20 करोड़ रुपए और जोड़ लिए. कहा जा रहा है कि फिल्म ने भारत में 16 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है और इससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन का कुल कलेक्शन 63.1 करोड़ रुपए हो गया है. ‘ब्रो’ ने 30 जुलाई को 67.45 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है. अब, सभी की निगाहें सप्ताह के दिनों में इसके प्रदर्शन पर हैं. ‘ब्रो’ पहली बार पवन कल्याण और उनके भतीजे साई धर्म तेज को एक फिल्म के लिए एक साथ ला रहा है.
वैसे आपको बता दें कि जब ब्रो रिलीज हुई है तबसे बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का सैलाब सा गया है. जहां ओपेनहाइमर, बार्बी, मिशन इम्पॉसिबल 7 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी चर्चा में हैं तो वहीं ब्रो ने भी अब लाइमलाइट लेनी शुरू कर दी है. यह एक फिल्म ऐसी है, जिसका भले ही प्रमोशन सुनने को ना मिला हो लेकिन रिलीज के बाद लोग इसे देखने के लिए थिएटर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. साउथ स्टार पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो का 2 दिन का कलेक्शन हैरान कर देने वाला है.
फिल्म को 50 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था और इसने अपनी लागत 2 दिन में ही पूरी निकाल ली है और इसकी निगाहें 100 करोड़ के कलेक्शन पर हैं. वहीं इसने 160 करोड़ के बजट से बनी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की rocky aur rani ki prem kahani को कहीं पीछे पीछे छोड़ दिया है. दोनों ही फिल्में एक ही डेट पर आई थी लेकिन साउथ मूवी जो कम बजट में बनी उसने 3 दिन में 63 करोड़ कमाए और बॉलीवूड की बड़े बजट की फिल्म अब भी 50 करोड़ नहीं कमा सकी. आलिया- रणवीर की फिल्म ने 3 दिन में महज 46 करोड़ रुपए ही कमाए.
इस फिल्म की स्क्रिप्ट त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखी गई है. इसमें प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier), केतिका शर्मा (Ketika Sharma), रोहिणी (Rohini), ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) और सुब्बाराजू (Subbaraju) भी अहम भूमिकाओं में हैं.
पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और साई धर्म तेज (Dharam Tej) की 'ब्रो' (BRO) ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआती की है और पहला वीक में ये मूवी उम्मीदों पर खरी उतरी. समीक्षकों और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू के बावजूद फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है.
‘ब्रो’ ने दुनिया भर में पहले दिन शानदार शुरुआत की और शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने रविवार, 30 जुलाई को अपने कलेक्शन में लगभग 20 करोड़ रुपए और जोड़ लिए. कहा जा रहा है कि फिल्म ने भारत में 16 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है और इससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन का कुल कलेक्शन 63.1 करोड़ रुपए हो गया है. ‘ब्रो’ ने 30 जुलाई को 67.45 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है. अब, सभी की निगाहें सप्ताह के दिनों में इसके प्रदर्शन पर हैं. ‘ब्रो’ पहली बार पवन कल्याण और उनके भतीजे साई धर्म तेज को एक फिल्म के लिए एक साथ ला रहा है.
वैसे आपको बता दें कि जब ब्रो रिलीज हुई है तबसे बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का सैलाब सा गया है. जहां ओपेनहाइमर, बार्बी, मिशन इम्पॉसिबल 7 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी चर्चा में हैं तो वहीं ब्रो ने भी अब लाइमलाइट लेनी शुरू कर दी है. यह एक फिल्म ऐसी है, जिसका भले ही प्रमोशन सुनने को ना मिला हो लेकिन रिलीज के बाद लोग इसे देखने के लिए थिएटर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. साउथ स्टार पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो का 2 दिन का कलेक्शन हैरान कर देने वाला है.
फिल्म को 50 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था और इसने अपनी लागत 2 दिन में ही पूरी निकाल ली है और इसकी निगाहें 100 करोड़ के कलेक्शन पर हैं. वहीं इसने 160 करोड़ के बजट से बनी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की rocky aur rani ki prem kahani को कहीं पीछे पीछे छोड़ दिया है. दोनों ही फिल्में एक ही डेट पर आई थी लेकिन साउथ मूवी जो कम बजट में बनी उसने 3 दिन में 63 करोड़ कमाए और बॉलीवूड की बड़े बजट की फिल्म अब भी 50 करोड़ नहीं कमा सकी. आलिया- रणवीर की फिल्म ने 3 दिन में महज 46 करोड़ रुपए ही कमाए.
इस फिल्म की स्क्रिप्ट त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखी गई है. इसमें प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier), केतिका शर्मा (Ketika Sharma), रोहिणी (Rohini), ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) और सुब्बाराजू (Subbaraju) भी अहम भूमिकाओं में हैं.
एक टिप्पणी भेजें