- स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी गायब मिले, सीएमएचओ ने दिए नोटिस | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 26 जुलाई 2023

स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी गायब मिले, सीएमएचओ ने दिए नोटिस

 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, वीरपुर तथा पनिहार में सीएमएचओ डा़ आरके राजौरिया अचानक से निरीक्षण करने जा पहुंचे। इन स्थानों पर काफी कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

जिसको लेकर सीएमएचओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया। बरई केन्द्र पर डाक्टर ही नहीं थे जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए लिखा गया। इसके साथ ही निर्देश जारी किए कि वैक्सीन कौन सा कर्मचारी कब किस समय लेकर जा रहा है इसकी जानकारी रजिस्टार में अंकित की जाए। पीएचसी पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण एवं उनकी जांच नियमानुसार पूरी की जाएं तथा उनकी रजिस्टर में एंट्री की जाए। उन्होंने एनआरसी में बच्चों की जानकारी भरने के लिए डिस्प्ले बोर्ड ना लगा होने पर नाराजगी व्यक्त की और एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं की संपूर्ण जांच एवं उपचार के निर्देश दिए।

पंचवटी वस्त्र नगर में भागवत कथा आज से

श्रावण मास व अधिक मास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बुधवार से एक अगस्त तक रोशनी घर के पीछे वस्त्र नगर पंचवटी कालोनी में किया जा रहा है। भागवताचार्य पं. घनश्याम शास्त्री भागवत कथा करेंगे। बुधवार दोपहर तीन बजे से चार बजे तक कलश यात्रा पीएचई मंदिर से प्रारंभ होकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर वस्त्र नगर पंचवटी कालोनी पहुंचेगी। उसके बाद गणेश पूजन के साथ भागवत कथा का वाचन आचार्य द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन नवीना मिड्डा, मधु तलुजा, पूजा अरोरा, नीलम जैन, गोरी अग्रवाल, अनीता कन्हैया, अमिता गर्ग, अनुपमा गोयल द्वारा करवाया जा रहा है। मंगलवार को भागवताचार्य को नारियल भेंट कर भागवत कथा के लिए आमंत्रित किया गया।

Read more news like this on

 https://www.sachchaiyan.page

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...