- आरोपी हेड कांस्टेबल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, कराई निशानदेहीसंवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र/बाबैन। थाने के महिला मित्र कक्ष में साढ़े 16 साल की किशोरी से दुष्कर्म मामले में सोमवार को पुलिस आरोपी हेड कांस्टेबल को घटनास्थल पर लेकर पहुंची।
पुलिस ने आरोपी श्याम लाल से घटनास्थल की निशानदेही कराई। साथ ही पुलिस ने आरोपी से सीन रीक्रिएट भी कराया। आरोपी को आज मंगलवार को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं घटना के बाद से किशोरी और उसके परिजन सहमे हुए हैं।
विदित हो कि शनिवार देर शाम हेड कांस्टेबल श्याम लाल द्वारा बाबैन थाने से सटी इमारत के महिला मित्र कक्ष में साढ़े 16 साल की प्रवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने किशोरी को पैसे और खाने-पीने का लालच भी दिया था। साथ ही धमकी भी दी कि अगर यह बात किसी को बताई को सबके खिलाफ केस हो जाएगा। किसी तरह की बात होने पर संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया था। कमरे से बाहर आते ही किशोरी सामने अपनी मां को देखकर लिपट कर रोने लगी। कारण पूछने पर पूरा मामला उजागर हो गया। यह भी चर्चा है कि आरोपी ने खुद को बचाने के लिए परिजनों से गुहार भी लगाई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
आज सोमवार को दर्ज होने थे बयान
इस किशोरी की गुमशुदगी के रिपोर्ट के मामले में जांच अधिकारी एएसआई राजीव ने किशोरी और उसके परिजनों को सोमवार को बयान दर्ज कराने का समय दिया था। शनिवार को जांच अधिकारी ने उनको वापस भेज दिया था, मगर आरोपी ने परिजनों को अपने झांसे में लेकर स्टाम्प बनवाने के लिए भेज दिया था। उसके बाद आरोपी ने किशोरी की नानी को बाहर बैठाकर घटना को अंजाम दे दिया।
अगर न आती तो बच जाती बेटी
वहीं किशोरी की मां बेटी के साथ हुई घिनौनी घटना से सहमी हुई है। उनका कहना है कि उसकी बेटी करीब दो महीने से उनके पास बिहार में थी, मगर गुमशुदगी के बयान दर्ज कराने के लिए उनको बाबैन आना पड़ा। अगर वह बेटी को लेकर न आती तो उसकी बेटी के साथ दरिंदगी न होती। मां-बेटी चार दिन पहले ही बिहार से बाबैन आई थी।
आरोपी से कराई घटनास्थल की निशानदेही
मामले की जांच कर रहे शाहाबाद के डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच चल रही है। सोमवार को आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही करवाकर सीन भी रीक्रिएट कराया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया है। आज मंगलवार को अदालत में आरोपी को पेश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें